औरत कभी कमजोर नहीं होती लेकिन उसको बनाया जाता है।
औरत हमेशा दिल की कमजोर होती है और इमोशनल जल्दी हो जाती है, लेकिन कभी सोचा है वह क्यों इतना कमजोर होती है अंदर से, आज मैं आपको बताऊंगी औरत को कमजोर बनाने वाले कारण।
आजकल बहुत सारे लोग समझते हैं कि औरतें मर्दो के समान होती हैं। लेकिन मेरा तो यह मानना है कि यह बात बिल्कुल गलत है। हमारे समाज में ऐसी कई औरतें हैं जो ना तो घर से अकेले कहीं जा सकती हैं और ना ही अपनी पसंद के कपड़े डाल सकती है।
अगर कोई औरत शॉर्ट ड्रेस डाल ले तो उन्हें अलग ही नजरिए से देखा जाता है, कपड़ों को देखकर लोग किसी के चरित्र पर उंगली उठाने लग जाते हैं। लेकिन विदेश में हर लड़की आजादी से जिंदगी जीती है।
किसी ने क्या पहना है क्या कर रहा है कोई ध्यान नहीं देता। और उनको अपने लिए क्या सही है क्या गलत सब चुनने का अधिकार है! लेकिन हमारे जहां अगर कोई लड़की फोन पर अपने किसी भाई बहन से भी बात करती नजर आए तो लोग गलत सोचने लग जाते हैं।
अपनी सोच बदले
अपनी सोच को आप बदलो, आज का समय बदल चुका है झांसी की रानी कल्पना चावला जैसी कई होते हैं जिनका नाम हमारे इतिहास के पन्नों पर दर्ज है। इन्हीं औरतों की कदर करना सीखो हर लड़की को देखकर उसका पीछा करना यह पागलपन है।
जरा सोचो जो तुम्हारे भी घर में बहने हैं अगर उनको कोई कुछ कहे तो आपको भी बुरा लगेगा। आजकल हर टीवी चैनल पर दिखाया जा रहा है कि पंजाब में बलात्कार हो चुका है। हरियाणा में हो चुका है। या राजस्थान में हो चुका है।
निर्भीआ की कहानी
हर किसी के मन में यह डर होता है कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए, ऐसे लोगों की बुरी हरकतों के कारण हर एक लड़की के मन में डर बैठ चुका है कि कहीं उनके साथ भी कुछ बुरा ना हो जाए। हमें अनपढ़ता को छोड़कर पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए। मैंने बहुत कम सुना है कि किसी पढ़े लिखे इंसान ने किसी लड़की के साथ ऐसी हरकत की हो।