![]() |
अमरिंदर गिल कहां पर रहता है और अमरिंदर गिल बॉयोग्राफी
अमरिंदर गिल का नाम पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और कई मशहूर कलाकारों में से आता है। उन्होंने पंजाबी फिल्मों और पंजाबी गानों के द्वारा अच्छा नाम कमाया। जन्म अमरिंदर गिल का जन्म 11 मई 1976 को हुआ उमर उनकी उमर 44 साल है उनकी हाइट 5 फुट 7 इंच है म्यूजिक सुनना फिल्में देखना और जात्रा करना यह उनके शौक हैं उनकी फेवरेट एक्टर प्रियंका चोपड़ा है और वह अमृतसर से हैं अपनी गायकी का कैरियर शुरू करने से पहले वो फिरोजपुर के एक बैंक में जॉब भी करते थे।
आइए जानें कौन है अमरिंदर गिल की पत्नी और अमरिंदर गिल के गाने
अमृतसर में ही उन्होंने एग्रीकल्चर साइंस में मास्टर डिग्री की है अमरिंदर गिल की पत्नी का नाम सुनीत गिल है। उनका जद्दी घर अमृतसर में है लेकिन अब अमरिंदर गिल कनाडा में रहते हैं फिल्में करने के लिए ही वह इंडिया में आते हैं। अमरिंदर गिल का कैरियर अमरिंदर गिल ने अमृतसर के खालसा कॉलेज में पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ-साथ वह भंगड़ा भी करते थे! अमरिंदर गिल की गायकी का अंदाज सभी गीतकारो से अलग है। उन्होंने कभी भी तड़क-भड़क वाले गाने नहीं गाये उनके सभी गानों में प्यार दिखता है और प्यार ही उनके म्यूजिक में नजर आता है।उसी दौरान उन्होंने सन 2000 में अपनी पहली एल्बम निकाली अपने जान के लेकिन यह एल्बम इतनी हिट नहीं रही। इसके बाद उन्होंने जालंधर दूरदर्शन के कार्यक्रम काला डोरिया में यह गाना गाया कोई ता पैगाम लिखे कदे मेरे नाम लिखे किंज लगदा ए मेरे बिना रहना उस नू किते मिले ओ कुड़ी ता कहना उसनू यह गाना उनका सुपरहिट हुआ! इसके बाद भी उन्होंने बहुत सारे गाने किए।
इसके बाद उनकी साल 2005 में दिलदारी एल्बम आई इस एलबम का गाना दारू ना पींदा होवे जर्दा ना खांदा होवे पूरा सुपर हिट हुआ!इस के बाद ही वो पूरे फेमस स्टार बन गए और हर बच्चे की जुबान पर उनके गाने गूंजने लगे अमरिंदर गिल को उसकी अच्छी कलाकारी के कारण पीटीसी पंजाबी से बेस्ट म्यूजिक अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार मिला।
कौन कौन सी हैं अमरिंदर गिल की फिल्में
इसके बाद ही उन्होंने अंग्रेज, लव पंजाब, गोलक, बुगनी बैंक ते बटुआ, चल मेरा पुत्त और भी कई फिल्में में सफलता हासिल की अमरिंदर गिल को डैडी कूल मुंडे फूल डैडी कूल मुंडे फूल की बेस्ट फिल्मों के कारण अच्छे एक्टर का इनाम मिला।
अमरिंदर गिल की कारें अमरिंदर गिल की फेमस कारें टोयोटा की फॉर्च्यूनर बीएमडब्ल्यू कार रेंज ओवर है उन्होंने अपने क्यूट से चेहरे और अच्छी एक्टिंग के कारण प्रसिद्धि प्राप्त की।