Type Here to Get Search Results !

क्या मजाक ऐसा होता है हिंदी कहानी | Is this joke a Hindi story?

0
क्या मजाक ऐसा होता है हिंदी कहानी
                                   

क्या मजाक ऐसा होता है

आज हम बात कर रहे हैं क्या मजाक ऐसा होता है कहानी के बारे में  यह एक प्रेरणादायक कहानी है आइए और इस कहानी के बारे में हम जानिए हमारा देश बहुत बड़ा देश है जहां पर कई प्रकार के लोग रहते हैं और हर किसी का अपना अपना सवभाव होता है। कई लोग ऐसे होते हैं कि वह किसी को दुख पहुंचाना नहीं चाहते लेकिन कई ऐसे होते हैं।

जिनको किसी का मजाक उड़ाना भी अच्छा लगता है, एक बार की बात है एक बड़ी पार्टी में राजन की वाइफ का बहुत मजाक उड़ाया गया" क्यो के उसको डांस नहीं करना आता था। उसको इतना बुरा लगा कि उसने पार्टी बीच में छोड़ दी और घर पर चली गयी।

लोगों को बस मजाक करना अच्छा लगता है, लेकिन मजाक भी सोच समझ कर करना चाहिए, ताकि किसी को बुरा ना लगे एक बार की बात है हमारी गली में एक बूढ़ा आदमी साइकिल पर आ रहा था।

अचानक आगे गड्ढा आने की वजह से वह गिर पड़ा, उसको देख कर हमारे पड़ोस के कुछ लोग हंसने लगे और तालियां बजाने लगे। लेकिन मुझे बहुत बुरा लगा यह गलत बात है उसको उठाने की जगह पर उसका मजाक उड़ाया गया। जिस को दुख होता है उसी को पता होता है कि दुख क्या होता है।

कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने दोस्त के घर पर अगर जाते हैं, तो ऐसे ही यह बड़ी आसानी से कह देते हैं कि तुम्हारी पत्नी ने तो हमें अच्छी तरह से पानी तक नहीं पूछा" उनके लिए यह कहना आसान  है, लेकिन जिसने यह सुना अब वह दिल पर ले लेगा क्या यह कभी सोचा। उस इंसान का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा भी हो सकता है, बात आगे और बढ़ सकती है, ऐसा गलत है मत करो, कई बार ऐसे शब्द हमारे मुंह में से निकल जाते हैं जिनकी वजह से बाद में हमें पछताना पड़ता है।
 

बात करे तो सोच समझ के करें 

अगर बात करनी है तो सोच समझकर करनी चाहिए वरना नहीं हमें जो जीवन मिला इसको हस खेड़कर ही अपने यारों दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ भाई बहनों के साथ व्यतीत करना चाहिए! किसी पर ठठा मजाक करके किसी की भावना को ठेस पहुंचा कर हम कभी भी सुखी नहीं रह  सकते आगे चलकर हमें भी कोई दिक्कत हो सकती है परेशानी हो सकती है।
 
इसका कुछ भी नहीं पता होता.एक बार की बात है हमारे पड़ोस में एक आंटी थी, 65 साल की उसकी पोती  ने वह जब कुर्सी पर बैठने जा रही थी उसकी कुर्सी अपनी तरफ खींच ली उसके खींचने से वह बेचारी इतनी गिरी के उस के चूल्हे पर चोट लग गई और आज भी उसे चलने में दिक्कत आती है एक बार की पुरानी बात है।

नवीन भाई को उसके दोस्त का फोन आया कि हमारे दोस्त रमन का एक्सीडेंट हो चुका है नवीन बड़ी जल्दी से घर से बाइक निकाल कर भागा मार्केट की तरफ और वहां जाकर देखा  तो कुछ भी नहीं दिखा। उसके बाद फिर उसने अपने दोस्त को फोन लगाया कि मैं जहां मार्केट में मोबाइल शॉप के पास खड़ा हूं तुम लोग कहां हो जल्दी बताओ। आगे से जवाब आया टेंशन मत लो कुछ नहीं हुआ।

हम लोग ऐसे ही बोल रहे थे तुम्हें बुलाने के लिए.ऐसे तुम्हें बुलाते तो तुम मना कर देते तुम मना कर देते, नवीन भाई को बहुत बुरा लगा उस वक्त क्योंकि वह जब घर से निकला तो उसके पसीने छूट गए थे। वह अपने दोस्तों को बहुत प्यार करता है और एक साथ ही वह लोग रहते हैं हमेशा। इस तरह से कभी भी किसी को ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए यह सबसे बुरी आदत है किसी को दुख पहुंचाना।

Post a Comment

0 Comments