वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं (Diet to increase weight) वजन एक ऐसी समस्या है, अगर किसी का ज्यादा होता है। तो उसे भी मुसीबत होती है। अगर किसी का बहुत कम होता है तो उसे भी होती है। जिस व्यक्ति का वजन कम होता है। वह अपना दुबला पतला शरीर देखकर टेंशन में रहता है के कैसे उसका वजन बडे़ कैसे उसकी पर्सनैलिटी बने, इस तरह के इंसान हमेशा इंटरनेट पर अलग अलग तरीके ढूंढते रहते हैं के वह अपना वजन बढाने के लिए क्या खाएं और क्या कोशिश करें
कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग अपनी जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज कर लेते हैं। और ज्यादा कैलोरी बर्न होना भी वेट ना बढ़ने का कारण होता है। चलिए आज कुछ ऐसे भोजन पदार्थों के बारे में जानें, जिससे आप का स्वास्थ्य भी अच्छा होगा और वजन भी बढ़ने लगेगा।
वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय
1.अंडे
2. पनीर
पनीर और चीज का उपयोग पुराने समय से ही वेट बढ़ाने के लिए खाने में किया जाता है। इसमें प्रचुर मात्रा में कैलोरी और फैट पाया जाता है। अगर पनीर को पर्याप्त मात्रा में खाया जाए तो इसमें मौजूद प्रोटीन हमारे शरीर को मिलते हैं। पनीर बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है इसको सब्जियों के रूप में भी खाया जा सकता है। यह आपके शरीर में कैलोरी को बढ़ाता है।और इस में ज्यादा फैट पाया जाता है जो बहुत जल्दी आपके वेट को बढ़ाने के लिए मदद करता है।
3. क्रीम और दही
4. दूध
5. बादाम और खसखस
बादाम और खसखस अगर आप भी वजन बढ़ाना चाहते हो तो बदाम और खसखस का सेवन अपनी डाइट में करें,पांच बदाम गिरी और थोड़ी सी एक चम्मच खसखस लेकर अगर आप रात भर पानी में भिगोकर रख दें तो सुबह उनको ग्राइंडर में पीसकर दूध में मिक्स कर दे और इसको पीने से यह हमारे शरीर को पोषक तत्व तो प्रदान करता ही है। और साथ ही साथ वजन को भी गेन करने में मदद करता है।
6. केले
साथ ही साथ हमारे शरीर को यह एनर्जी भी प्रदान करता है लेकिन हमें यह ध्यान रखना चाहिए के इसको रात को सोते वक्त नहीं खाए अगर खाना हो तो सुबह के वक्त ही खाएं हर रोज दो या तीन केले वजन बढ़ाने के लिए हमें जरूर खाने चाहिए ।
अगर ऐसे ना खाए जाएं तो इनका शेक बनाकर दुबला पतला आदमी बहुत जल्दी मोटा हो सकता है मोटा होने के साथ-साथ यह हमें बहुत सारी बीमारियों से भी निजात दिलाता है। लगातार एक महीना इसका सेवन करने से ही इसका बहुत जल्दी अच्छा नतीजा आपको दिखने लगेगा।
8. आलू
9. घी
घी खाने से भी आपका वेट जल्दी बढ़ेगा क्योंकि इसमें फैट और कैलोरी अच्छी मात्रा में होती है। इसको शक्कर में मिलाकर भी खाया जा सकता है। लेकिन घी की मात्रा सीमित ही रखें।
11. मूंगफली बटन
मोटा होने के लिए यह काम ना करें
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वजन बढ़ाने के चक्कर में जंक फूड या ज्यादा तली हुई चीजों का सेवन करते हैं। लेकिन इस बात पर का ध्यान रखना चाहिए के यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।
अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी सेहत का भी ख्याल रखें दवाइयों और प्रोटीन सप्लीमेंट्स का भी सेवन कम करें इनसे आप बहुत जल्दी अपने वेट को गेन कर लोगे
लेकिन बाद में होने वाले साइड इफेक्ट्स के कारण आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, और यह ना हो कि आपको कहीं बाद में निराशा का सामना करना पड़े, अगर अच्छी सेहत है तो जहान है।
बिना सेहत के कुछ भी नहीं है। इस तरह से अगर आप मेरे यह लेख के द्वारा diet to increase weight को अपने जीवन में लागू करोगे तो बहुत जल्दी आपको वेट बढ़ाने में मदद मिलेगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा
Please make a blog how to reduce weight with regular diet
ReplyDeleteOk
Delete