Type Here to Get Search Results !

Beauty Tips In Hindi चेहरे को सुंदर बनाने के प्राकृतिक नुस्खे

0

                         

Beauty Tips In Hindi

Beauty Tips In Hindi|चेहरे को सुंदर बनाने के प्राकृतिक नुस्खे

 Beauty Tips In Hindi....में चार चांद लगा देंगे यह प्राकृतिक नुस्खे गर्मी के मौसम में धूल मिट्टी और धूप के चलते पिंपल स्किन ट्रेंनिंग स्किन रेशेज जैसी कई समस्याएं सामने आने लगती है सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों को भी इसका बहुत नुकसान पहुंचता है इनसे बचने के लिए लोग बहुत तरीके महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल  करते हैं जब के महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है ऐसे में इनकी जगह पर घर के कुछ प्राकृतिक नुस्खे फॉलो किए जा सकते हैं यह नेचुरल प्राकृतिक नुस्खे काफी सस्ते भी पड़ते हैं और बिना नुकसान पहुंचाए जल्दी असर भी दिखाते हैं तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही फायदेमंद टिप्स बताते हैं जो आपके लिए बहुत काम आएंगे

 मुलायम एडिया.... होठों की तरह इस मौसम में एडियां भी सख्त हो जाती हैं और स्किन डैड हो जाती है इनसे छुटकारा पाने के लिए रात को पैर अच्छे से धोकर साफ कर ले फिर जैतून या नारियल तेल की मसाज करें और जुराबों के साथ पैरों को कवर करने रखें

 मजबूत नाखून....बहुत सी महिलाएं नाखूनों को लंबा करना चाहती हैं लेकिन कर नहीं पाती क्योंकि नाखून बढ़ने से पहले ही वो टूट जाते हैं ऐसा इसलिए होता है जब नाखून कमजोर हो इसलिए नाखूनों को मजबूत करने के लिए नारियल तेल की मसाज करें 

सूजी आंखे और डार्क सर्कल.... काले घेरे आंखों की थकान की वजह से भी हो सकते हैं इसलिए पर्याप्त नींद लें और रात को बादाम तेल से आंखों के आसपास के एरिया की मसाज करें इससे डार्क सर्कल भी गायब होंगे 

गुलाबी होठ....तेज धूप और शुष्क मौसम के चलते होंठ बेजान होने लगते हैं इन्हें फिर से मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले टूथ ब्रश की मदद से होंठों की डेड स्किन हटाए लेकिन हल्के हाथों से

 दो मुहे बाल....दो मुंहे बाल देखने से ही काफी गंदे लगते हैं इससे छुटकारा पाने के लिए एक अंडा सफेद  भाग 1 टी स्पून शहद 3 टीस्पून ऑलिव ऑयल मिक्स करके बालों पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर बालों को धो ले एक बार में आपको पूरा फर्क नहीं दिखेगा ऐसे लगातार करें और फर्क कुछ ही दिनों में दिखेगा

पिंपल से पाएं छुटकारा.... पिंपल हो रहे हैं तो रात को नारियल तेल की 2-3 बूंदों में 3 एक बूंद टी ट्री ऑयल की डाले और मिक्स करके चेहरे पर लगाएं इससे अलावा खाने में तली भुनी बाहर के जंक फूड खाने से परहेज करें 

कोमल हाथ ऑलिव ऑयल में थोड़ा सा शिया बटर और ब्राउन शुगर मिक्स करके होममेड स्क्रब तैयार करें और इससे मैनिक्युर करें इसके बाद हाथों को साफ करके मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं आप देखेंगे कि आपके हाथ एकदम मुलायम हो गए हैं

Post a Comment

0 Comments