Type Here to Get Search Results !

Which is the tallest temple in the world? | दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर कौन सा है?

0
Which is the tallest temple in the world

Which is the tallest temple in the world? | दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर कौन सा है?

 हमारे देश में वैसे तो बहुत सारे मंदिर हैं इन्हीं में से नाम आता है तुंगनाथ मंदिर का दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर तुंगनाथ मंदिर है यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में  पंच केदारो में से सबसे अधिक ऊंचाई समुद्र तल से 3680 मीटर पर स्थित है माना जाता है कि यह विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर मौजूद शिव मंदिर है इस  मंदिर में शिव जी की पूजा की जाती है यह इतना छोटा मंदिर है कि यहां एक बार में केवल 10 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति देता है। यह मंदिर पथरो से बना हुआ है इस के चारो और बहुत सुंदर मंदिर बने हुए हैं

 श्री राम से जुड़ा तुंगनाथ मंदिर

तुंगनाथ मंदिर रामायण से भी जुड़ा है जहां भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद बृहाहत्या के अभिशाप से बचने के लिए तपस्या की थी एक अन्य कथा के अनुसार इसे पांडवों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए बनाया था यह भी मान्यता है कि माता पार्वती ने शिवजी को पाने के लिए यहीं पर तपस्या की थी मंदिर के आसपास नवंबर के बाद से ही बर्फबारी का सुंदर नजारा दिखने लगता है साथ ही खिले हुए बुरांस के फूल देख कर मन खुश हो जाता है

Which is the tallest temple in the world

पंचरत्न मंदिर पश्चिम बंगाल के बांकुरा में स्थित यह मंदिर राजा रघुनाथ सिंह द्वारा 1643 में बनवाया गया था मंदिर एक छोटे से वर्गाकार चबूतरे पर बना हुआ है इसके चारों तरफ तीन मेहराब वाले द्वार के साथ चारों तरफ घूमने के लिए एक बगीचा है दीवारों पर बड़े पैमाने पर टेरा कोटा की नक्काशी से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का चित्रण किया गया है 

Which is the tallest temple in the world


 आदि कुंबेश्वर तमिलनाडु में स्थित कुंबकोणम को मंदिरों का नगर कहा जाता है यहीं पर आदि कुम्बेश्व मंदिर स्थित है यह मंदिर विजय नगर कालका है मंदिर के प्रमुख देवता आदि कुंबेश्वर हैं और उनका पवित्र स्थान मंदिर के ठीक केंद्र में स्थित है कुंडेश्वर लिंगम एक शिवलिंग के रूप में है जिसके बारे में माना जाता है कि भगवान शिव ने उस समय अपने हाथों से अमृत को रेत में मिलाकर इसे बनाया था यह मंदिर 1000 वर्ष से भी अधिक पुराना माना जाता है मंदिर में चारों और पांडवों की जमीनों को बनाया गया है सर्दियों में यह मंदिर बंद हो जाता क्योंकि यह पूरा बर्फ से ढका हुआ होता है


Post a Comment

0 Comments