Type Here to Get Search Results !

Let's know about stories of Sunny Leone | सनी लियोन के अजीब किस्से आइए जानें

0

Let's know about stories of Sunny Leone

Let's know about stories of Sunny Leone | सनी लियोन के अजीब किस्से आइए जानें                  

सनी लियोन उस समय से ही सुर्खियों में रही है जब उसने भारत में कदम रखे थे Let's know about stories of Sunny Leone | सनी लियोन के अजीब किस्से आइए जानें  शुरू में उसके अमरीकी पोर्न स्टार होने को लेकर खूब चर्चा होते थे लेकिन उस समय के साथ उसने खुद को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के हिसाब से डाल लिया हालांकि यह भी सच है के वह विस्तार ही क्या जिस के चर्चे ना हो सनी का कुछ ऐसा ही हाल है वह काम करें या न करें सुर्खियों में बनी रहती है।

इन दिनों उसके लिए घर की चर्चा है सूत्रों की माने तो उसने जो घर खरीदा है उसकी कीमत 3 करोड़ है यह कोई कोई छोटी रकम नहीं है सनी के तीन बच्चे हैं और यह सब बड़े प्यार से इस शानदार घर में रहते हैं सनी ने जब सुना कि उसके घर की कीमत की चर्चा हो रही है तो उसने कहा कि इससे आपको क्या लेना है कितने करोड़ का घर है इसकी परवाह कौन करता है किस ने अपने घर पर कितना खर्चा किया उसने कहा कि उसका परिवार उस घर को पसंद करता है।

और उसके लिए यह काफी है यह सब उसके परिवार का निजी मसला है और उसे उसकी कोई प्रमाण नहीं है कि लोग क्या कहते हैं क्योंकि लोगों का काम ही है कहना सनी के अनुसार जब उसने अपने पति डेनियल वेबर के साथ शादी की थी तो उस समय उसके पास शादी करने तक के पैसे नहीं थे लेकिन उसने इंडस्ट्री में मिट्टी और उसके पति ने उसका भरपूर साथ दिया तब जाकर आज भी आर्थिक रूप से सक्षम हो पाए हैं सनी लियोन उन अभिनेत्रियों में से एक है जिसकी बढ़ती उम्र का भी उस पर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता हाल ही उसने अपनी शादी की 11 वीं सालगिरह बड़ी धूमधाम से मनाई मीडिया पर 20 की तस्वीरें काफी दिखाई दे रही है।

Post a Comment

0 Comments