रिश्ते में विश्वास और समर्पण बनाए रखने के जरूरी टिप्स
Tips to maintain trust and dedication in a relationship | रिश्ते में विश्वास और समर्पण बनाए रखने के टिप्स दिनभर की भागदौड़ काम का तनाव और ऊपर से परिवार की जिम्मेदारियों के बीच पति पत्नी में आपसी प्यार कम हो जाता है और दूरियां बढ़ने लगते हैं अगर दोनों वर्किंग हैं तो वक्त की कमी के चलते और काम के तनाव की वजह से पाटनर में इगो भी बढ़ने लगती है नतीजा दूरियां इतनी बढ़ जाती हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।
क्या है कारण
वर्किंग कपल की जिंदगी में समय की कमी के कारण परिस्थितियां कंट्रोल से बाहर होती हुई दिखाई दे रही है जब पति पत्नी दोनों वर्किंग हैं तो दोनों के जीने का ढंग भी अलग अलग होने लगता है हर एक यही सोचने लगता है कि हम भी कमाते हैं तो हमें भी अपने ढंग से जीने का अधिकार है जब वे जिम्मेदारियों को लेकर एक दूसरे से शिकायत करते हैं तो दोनों का एक ही नजरिया होता है कि इससे ज्यादा की उम्मीद न रखें अगर वे एक दूसरे से ज्यादा कमाते हैं तो उनको प्रॉब्लम सिर उठाने लगती है परिवार के लिए और रिश्तो के महत्व के बीच उनकी भावनाएं समाप्त होने लगती है कुल मिलाकर वर्किंग पति पत्नी के पास सब कुछ होते हुए भी वे एक दूसरे से दूर हो रहे हैं।
क्या किया जाए
चाहे काम की वजह से आप कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो आपकी बातचीत बनाए रखें छोटी-छोटी बाते आपसी रिश्ता बनाए रखने में सक्षम होती हैं अत नाश्ते जा चाय के वक्त रात को सोते वक्त जब कभी भी समय मिले कम्युनिकेशन बनाए रखें -
- एक दूसरे को आदर देना भी बहुत जरूरी है मन में सम्मान की भावना होना यह दर्शाता है कि आपको एक दूसरे की भावनाओं को समझने की क्षमता है।
- एक दूसरे पर विश्वास करें किसी भी सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करके अपने साथी के प्रति मन में शक की भावना हो तो बसी बसाई गृहस्ती को उजाड़ देती है अतः एक दूसरे पर पूर्ण विश्वास जरूरी है।
- हर इंसान का व्यवहार और व्यक्तित्व अलग-अलग होता है और वह जन्म से ही उसी तरह रहता आया है गुण अवगुण तो हर एक में होते हैं आदमी जैसा है उसे वैसा ही रहने दे कभी भी बदलने की कोशिश ना करें हां अगर उसकी कोई बात बुरी लगती है तो इस बारे में बात की जा सकती है प्यार से समझाया जा सकता है।
- घर परिवार में कई बार छोटे-छोटे झगड़े चलते ही रहते हैं तो ऐसी स्थिति में एक दूसरे पर आरोप ना लगाएं बल्कि झगड़े को निपटाने पर ही जोर दें घर के झगड़े को घर पर ही सीमित रखें यानी अपने फ्रेंड सर्कल में उसे डिस्कस ना करें इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर और एक दूसरे के लिए प्रेम और समर्पण की भावना ही आपके वैवाहिक रिश्ते में मजबूती ला सकती है।