अभी भी डर लगता है : मलायका अरोड़ा
बात करते हैं आज हम मशहूर हस्ती मलिका अरोड़ा की दुर्घटना चीज ही ऐसी है के नाम सुनकर ही डर लगता है और जिसने उसे सहा हो उसकी मानसिक स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है मलाइका अरोड़ा का कुछ दिन पहले मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वह घायल हो गई थी उसे टांके भी लगे थे
दिमाग अभी भी डरा हुआ
मलाइका पूरी तरह स्वस्थ है और उसने रोजमर्रा के कामकाज में भाग लेना भी शुरू कर दिया है लेकिन डर उसके दिलो-दिमाग में जाने का नाम ही नहीं ले रहा मलाइका कहती है मैं फिजिकली पूरी तरह फिट हो गई हूं पर मेरा स्टेट आफ माइंड अभी भी डरा हुआ है वह मानसिक तौर पर अभी भी खुद को काफी कमजोर समझती है ऐसा अक्सर हो जाता है के एक्सीडेंट के बाद मन में एक डर सा बैठ जाता है और मलाइका ने पूरी बहादुरी से पूरे मामले का डटकर सामना किया और खुद को मजबूत किया उसका काम काबिले तारीफ नहीं है वैसे इस बात में भी कोई शक नहीं है कि इस नाजुक मौके पर उसे अपने प्रेमीअर्जुन कपूर का भी पूरा साथ मिला मलाइका भले ही मानसिक परेशानी से जूझ रही हो मगर वह जितनी बहादुर महिला है इससे उसके फैंस को पूरा भरोसा है कि वह जल्दी से सदमे से बाहर निकल आएगी
बेटे के लिए निर्धारित किए हैं कुछ जरूरी नियम
गौरतलब है कि मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी उसी साल की थी जिस साल उसने फिल्मों में डेब्यू किया था कई सालों तक दोनों एक साथ रहे हो और उनका एक बेटा भी हुआ हालांकि यह जोड़ी अब अलग हो चुकी है दोनों के बेटे का नाम अरहान खान है जो अब बड़ा हो चुका है हाल ही में मदर्स डे के मौके पर मलाइका ने कामकाजी महिला होने के अपने बारे में कई बातें शेयर की और यह भी बताया कि कैसे वह काम और अपने बेटे की देखभाल करती रही और अच्छे माता-पिता के तौर पर अरबाज और वह हमेशा मिलकर काम करते रहे हैं
करियर खत्म हो जाएगा
मलाइका ने खुलासा किया कि जब मैं मां बनने वाली थी तो लोगों ने उसे किस तरह से हराया था वह कहती है इससे अपना कैरियर खत्म हो जाएगा जब मैं बच्चे की उम्मीद कर रही थी तब लोगों ने सही कहा था उस समय शादी के बाद आपने शायद ही किसी अभिनेत्री को पर्दे पर देखा हो लेकिन अपने परिवार की स्वतंत्र होने की वकालत करने वाली महिलाओं द्वारा जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किए जाने के कारण मुझे पता था कि मातृत्व का मतलब सिर्फ एक और भूमिका निभाना था मां की भूमिका
मुझे खुद पर गर्व था
मलाइका ने अपनी प्रेगनेंसी और एक शो में काम करने और अपने बेटे की देखभाल करने के बारे में भी बात की उसने कहा कि इस प्रक्रिया में उसने सुनिश्चित किया है कि उसे अपनी पहचान नहीं खोना है वह बताती है डिलीवरी के 2 महीने बाद मैंने 1 वर्षों में परफॉर्म किया मुझे खुद पर गर्व था क्योंकि मैं सो के बाद रावण को सुलाने के लिए समय पर घर वापस आ गई थी ऐसा होने पर कि मैं मातृत्व और काम को एक साथ संभाल सकती हूं मुझे दिक्कत सशक्त बनाने में मदद मिली
अरहान के साथ बिताया ज्यादा समय
मलाइका कहती है मैंने अरबाज और अरहान के साथ अपना ज्यादा से ज्यादा समय बताया अरबाज और मैंने नियम निर्धारित किए थे उसके लिए माता-पिता हमेशा मौजूद रहे पूर्व की कोई पीटीएम या एनुअल फंक्शन नहीं छूटे मेरा काम उसे उठाने से लेकर स्कूल से ले जाने तक का था यह मेरे दिन का मुख्य आकर्षण बन गया मतभेदों की परवाह किए बिना अरबाज और मैं उसके पालन-पोषण को लेकर एक साथ हैं